फ़ॉलोअर

हर चीज़ वजह (reason for something)

हम अपने जीवन में जो भी कार्य करते है उसकी कोई ना कोई वजह ज़रूर होती आज के समय में इस संसार में जो भी कार्य हो रहा है या होने वाला है उस काम की होने की कोई न कोई ख़ास वजह ज़रूर  हैं बस हम उस वजह को जानना चाहते हैं जिसकी वजह से यह सब कुछ हुवा हमारे जीवन में  जो भी होता है अच्छे के लिए होता है यही हमारे मनुष्य जीवन की नियति है जिसको कोई भी नहीं बदल सकता  ।









किसी का हमारे जीवन में आना जाना सब सब कुछ हमारी नियति में पहले से ही निर्धारित होता है पर जो कुछ भी हो रहा है उसमें हम अपनी किस्मत को दोष देते हैं परंतु किस्मत हमारी खराब नहीं होती कुछ हमारे कार्य भी होते हैं जिसकी वजह से हम वो सब कुछ नही पा पाते जिसके हम हकदार होते हैं और दोष हम हमेशा अपनी किस्मत को देते हैं मेरी किस्मत ही खराब थी।



अगर बात की जाए तो किसमत उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते क्या वो सब अपना जीवन यापन नही करते बहुत से लोगो का कहना है की उसने मुझे धोका दिया है या किसी कार्य को करने में हमारा इतना नुकसान हुआ है ये सभी हमारी नियति पर निर्भर करता है अगले ही पल हमारे साथ क्या होने वाला है ये कोई नहीं जानता सब समय के ऊपर निर्भर है समय कब बदल जाए कुछ बोल नहीं सकते समय अपने आप में ही महान हैं।







विनाश काले विपरीत बुद्धि बहुत से कार्य हम लोग ऐसे कर जाते हैं जिनकी वजह से हम सोयम ही अपने आप को गलत रास्ते पर डाल  देते हैं या कुछ घटनाओं के कारण हमको ये समझ में नहीं आता हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत है बिना सोचे समझे हम उस कार्य को कर देते हैं पर हमारे यह कार्य करने के पीछे कोई ना कोई वजह ज़रूर होती हैं क्या पता हमारी नियति हमे कहा ले जाए।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें