फ़ॉलोअर

हमारे देश भारत में निरंतर बढ़ती बेरोजगारी (Continuously increasing unemployment in our country India)

 आज के समय में हर मनुष्य अपना जीवन यापन करने के लिए कुछ ना कुछ कार्य करता है चाहें वह किसी सरकारी कार्यालय मैं सरकारी कर्मचारी  हो या फिर किसी किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हों उसी कार्य से वेतन मिलता है।











 जिससे उसका घर परिवार चलता है परंतु आज के समय मैं हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर लगातर बढ़ता जा रहा है जिससे आम आदमी के जीवन की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है।अगर आज के समय की हकीक़त देखें तो हमारे देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर, 2022 में बढ़कर 8.3 / के स्तर पर पहुंच गई है. यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.अगर श्रम ब्यूरो के आँकड़ों को देखा जाए तो भारत आज विश्व में सबसे अधिक बेरोज़गारों का देश बन जो हमारे लिए बहुत ही बुरी बात है।






अब बात करते हैं हम सरकारी योजनाओं की जो इस समय हमारे देश भारत में चल रही है हमारी भारत सरकार कई माध्यमो के द्वारा जैसे emploment,prd आदि के द्वारा देश में विभिन्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा रोज़गार मेले का आयोजन करती हैं जिसमें बहुत से युवाओं को कार्य करने के लिए अवसर प्रदान किया जाता है। 




अगर वास्तविकता देखी जाए तो जब से मोदी सरकार सत्ता मैं आई है हमारी सरकार ने बहुत सारी कंपनियों को बंद किया है जिसमें से कम से कम अगर 200 आदमी भी एक कंपनी से निकले गए हैं तो आप मान के चलो तो हमारे देश में 1000 से जायदा कंपनी होगी जो बंद हो गई है और  जो कंपनिया बची हैं उसमें से भी निरंतर कंपनी से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है अगर एक कंपनी के 200 कर्मचारी भी निकले गए तो 10 कंपनियों के 2000 कर्मचारी इसी तरह से अगर देखा जाए तो आज तक यह संख्या लाखों से ऊपर पहुंच गई है और ना जाने कितने लोग बेरोजगार हुए हैं कुछ कह नहीं सकते ?



इसी तरह  करोना काल के दौरान यूवा बेरोजगार हुए और लगातर होते जा रहे हैं हमारी सरकार बस सरकारी नौकरियां चुनाव के दौरान ही निकलती हैं  बस अपनी पार्टी को सत्ता मैं रखने के लिए ही निकली जाती है । उसमें भी भर्ती के नाम पर घोटाले चलते हैं आज के समय मैं हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर 8.3% हैं अगर ऐसा ही हाल रहा तो ये स्तर लगातर बढ़ता ही जायगा।

1 टिप्पणी: