फ़ॉलोअर

हमारी जिम्मेदारी (our responsibility)





जिम्मेदारी एक ऐसा शब्द है जिसका अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण स्थान है चाहे वह जिम्मेदारी किसी भी मनुष्य की अपने परिवार के प्रति हो या पति कि अपनी पत्नी के प्रति या मां-बाप की अपने बच्चों के प्रति या फिर किसी कार्यालय में अपने काम के प्रति अब सोचने की  बात यह है क्या हम इस जिम्मेदारी को ठीक प्रकार से निभा पा रहे हैं ?

आज के समय में हम प्रत्येक काम को लेकर एक दूसरे के ऊपर निर्भर है यह नहीं कर रहा तो मैं नहीं करूंगा इस भावना को अपने मन से निकालो क्योंकि जब तक हम स्वयं नहीं करेंगे तो हम दूसरे को भी नहीं बोल सकते कोई करे ना करें हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभानी चाहिए। हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए ना की किसी और के ऊपर निर्भर है अपने काम के लिए।



आज के समय में हम लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ना शुरू कर देते हैं इसका परिणाम सोचे बिना कई बार पति-पत्नी छोटी-छोटी बातों पर गाना शुरू कर देते हैं और  कई बार बात तक पहुंच जाती है जिसका दुष्परिणाम उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है जिन्हें कभी मां बाप का प्यार ठीक से नहीं मिल पाता और हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है सोचो आज के समय में हम भी कहीं वही बड़ी गलती तो नहीं कर रहे हैं जिसका दुष्परिणाम हमारे बच्चों को भुगतना पड़े ।




क्यों हम छोटी-छोटी बातों को इतना बड़ा बना देते हैं बना देते हैं की बात तलाक तक पहुंच जाए हम जितने सहनशील होंगे हमारा परिवार भी सुखी रहेगा गलती दोनों से होती है परंतु कभी-कभी अपनी गलती ना होते हुए भी अपने वा अपने परिवार की खुशहाली के लिए हमारा चुप रहना ही उचित है।



आज के समय में हमारी युवा पीढ़ी झूठे प्यार मैं पड़कर अपने मां बाप और घर वालो को बात न मान कर चले जाते हे वह यह बात नहीं जानते की इसका परिणाम पुरे परिवार को भुगतना पड़ेगा  छोटी सी बात होने पर एक दूसरे को छोड़ कर चले जाते हैं या फिर लड़का लड़की को धोखा देकर भाग जाता हैं और  पूरे पैसे भी साथ ले जा लेते हैं इसमें दोनों हो सकते हैं और यह बात में दोनों के लिए कह रहा हूं इसमें दोनों हो सकते हैं ।



मेरे विचार से भाग कर शादी करना कोई बड़ा गुनाह नहीं है लेकिन वह तभी करो जब आप अपनी जिम्मेदारी को निभा सको अगर आप लोग भागकर शादी भी करते हो तो अपनी जिम्मेदारियों को समझो और आने वाले 5 साल के बात आपको कोई या ना बोले कि आपने गलत किया अगर आपके घर वाले आपको देखते हैं तो उन्हें भी या नहीं लगना चाहिए।



कभी भी गुस्से में आकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मत मोड़ो गुस्सा में एक बार आता है लेकिन जिंदगी हमारी पूरी बर्बाद होती है।


2 टिप्‍पणियां: