फ़ॉलोअर

हमारे जीवन समस्या (problam)

 हमारा जीवन नियमित रूप से चलता है कई बार हमें जीवन यापन करने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पता है।  जो हमारे जीवन की गतिविधियों में रुकावट का कार्य करती है समस्या कई तरह की हो सकती है जिसमें  ज्यादातर आर्थिक समस्या होती है बाकी और भी समस्याएं हैं जैसे बेरोजगारी महंगाई परिवार के किसी भी सदस्य हैं लगातार बीमार रहना कुछ समस्याएं हमारे निजी जीवन से भी संबंधित रहती है।







आर्थिक समस्या सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब परिवार और मध्यम परिवार को पड़ता है जिन्हें दो पल की रोटी कमाने के लिए प्रतिदिन कार्य करना पड़ता है यदि वह कार्य ना करें तो कई बार उनके घरों में खाना तक नहीं बनता।




बेरोजगारी सन 2020 मैं हमारे देश में तथा पूरे संसार में करोना वायरस एक बीमारी आई थी जिसने सभी देशों की अर्थव्यवस्था हिला कर रख दी इसी बीमारी के दौरान बहुत से लोगों ने अपना रोजगार खोया लगातार खोते जा रहे हैं जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऊपर से लगातार बढ़ती हुई महंगाई नहीं आम आदमी की कमर तोड़ दी है निरंतर करती हुई इस महंगाई का जिम्मेदार कौन है ?








बहुत से हमारे बहुत से साथियों का कहना यह है कि महंगाई के साथ-साथ हमारी सरकार ने हमारी तो उनका भी बढ़ाई है मैं उन सबको यह बताना चाहता हूं कि किसी भी दुकान मॉल में या किसी भी कंपनी में कार्य करने वालों की सैलरी शुरुआत में 10 से 15000 के बीच में होती है और कहीं-कहीं पर वह भी नहीं मिल पाती ऐसे में आम आदमी क्या करें अगर महंगाई की बात की जाए तो वह निरंतर बढ़ रही है जहां पहले गैस ₹300 की मिलती थी वही गैस आज के समय मै 1000रुपए से पार पहुंच गई है ही पेट्रोल डीजल की बात करें उनके दामों में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है खाने के तेल से लेकर सब कुछ महंगा हो गया है अब हम बात करते हैं यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए के घर में रह रहे हो उसकी दिनचर्या क्या होगी 5000 तो उसे कमरे का किराया देना पड़ता है बिजली पानी का अलग और बच्चों की ट्यूशन की स्कूल फीस से लेकर कॉपी किताबों का खर्चा अलग खाने पीने का अलग आप ही सोच लो कल को क्या बचा ले जा अपने लिए। जिस की तनखा ₹15000 हो बाकी 10,000 वालों की तो बात ही छोड़ो आप

अगर किसी ये नोकरी भी छूट जाए तब  क्या होगा ?




 आज के समय मै हमारा भारत मंहगाई के मामले में 7 पे है अगर महंगाई लगातार बढ़ती रही अब वो दिन दूर नहीं जब जब हमारा देश मंहगाई के मामले में नंबर 1 होगा।




अगर महंगाई लगातार इसी गति से बढ़ती रहे तो आप स्वयं समझते हैं आने वाले समय में गरीब परिवारों और मध्यम परिवारों का क्या होगा।





आज के समय में हर किसी के जीवन में हर किसी के जीवन में कोई ना कोई समस्या है लेकिन इन समस्या की सबसे बड़ी वजह निरंतर बढ़ती हुई महंगाई और पर्याप्त मात्रा में रोजगार का ना होना है।


6 टिप्‍पणियां: