फ़ॉलोअर

प्यार ओर हमारा विश्वास

 विश्वास एक ऐसा शब्द जिसके कारण ये पूरी दुनिया टिकी हुई है उसका दूसरा नाम भरोसा भी है विश्वास शब्द  विष +आस  इन  शब्दों से मिलकर बना  हुआ है। जिसका हमारे जीवन में होना बहुत महत्वपूर्ण है । नहीं तो हमारा जीवन व्यर्थ है।






हमें अपने जीवन में माता पिता भाई बहन दोस्तो रिश्तेदारों पर बहुत अधिक विश्वास रहता है कि वह जरूरत के समय हमारे काम आएंगे परन्तु यदि जरूरत के समय हमारे काम ना आए तो हम क्या उन पर दुबारा विश्वास कर पाएंगे।





 हमें अपने जीवन में किसी भी व्यक्ति विश्वास जीतने में बहुत समय लगता है परंतु हमें उसे खोने मैं कुछ ही पल बहुत होते हैं एक बार किसी इंसान से विश्वास खो जाने के बाद उस पर दुबारा विश्वास करना बहुत ही मुश्किल होता है।



  अगर  हम उस व्यक्ति को दुबारा  गलत देख लेते हैं  तो फिर हमारे मन में हमेशा एक गलतफहमी बनी रहती है कि वह व्यक्ति गलत है चाहे वह कितना भी सच्चा क्यों ना हो हमारे मन में हर बार उसके लिए शक रहता है कि यह व्यक्ति गलत ही है ।




मेरे कहने का आप सब से अभिप्राय यह है कि अगर आप को उस व्यक्ति पर अब विश्वास नहीं है तो आपको  उसका साथ छोड़ देना उचित है चाहे वह आपके कितना भी दिल के पास क्यों ना हो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे लिए किसी को भी छोड़ना इतना आसान नहीं होता पर हमारे बार बार धोखा खाने से अच्छा हमें उस व्यक्ति को छोड़ना ही उचित है जिसके कारण हमें   तकलीफ होती है।



प्यार भी हमारा कुछ इसी तरह होता है जो कि एक दूसरे के विश्वास में टिका होता है । जहां एक बार विश्वास टूट जाएं फिर दुबारा नहीं हो सकता पर यदि हम किसी ओर कि बातों में आकर अपने प्यार पर से विश्वास खो देते हैं तो हमसे गलत कोई नहीं है अगर कभी भी आप को कोई बात बोले तो आप को एक बार उस बारे में अपने जीवन साथी से जरूर बात कर लेनी चाहिए ना कि आप लोगों कि बातों में आकर उससे अपना रिश्ता तोड़ दो अगर जब आप उसे खुद गलत देखो तब आप उसे बोल सकते हो।





अगर कोई भी लड़की या लड़का आपका इस्तेमाल कर रहा है तो इसे जानने के कुछ तरीके में आपको बताना चाहता हूं आप कैसे जान सकते हो कि वह आपका इस्तेमाल कर रहा/रही है।

अगर वह आपके साथ समय व्यतीत कर रहा कर रही है तो वह कभी भी आपके साथ भविष्य के बारे मैं नहीं सोचेंगे। ना ही कभी भविष्य के बारे मैं कोई बात करेंगे।

वह कभी भी आपसे खुलकर बात नहीं करेगा/ नहीं करेगी।

आप उसकी हर चीज का ख्याल रखते हैं अगर वह आपको इस्तेमाल कर रहा / कर रही है तो उसको आपके बारे में कुछ भी याद नहीं रहेगा।

आप हमेशा उसका साथ देते हैं परंतु यदि कभी आपको जरूरत पड़ेगी तो वह आपका साथ नहीं देगा/ नहीं देगी हर बार आपकी जरूरत के समय वह आपके लिए कुछ ना कुछ बहाना बनाकर उस बात को टाल देगी या टाल देगा।


अगर हमें उस पर कोई भी शक है कि वह हमें धोखा दे रही है तो उसका बस एक ही समाधान है कि आप उसी समय छोड़ दो क्योंकि शक में कोई भी रिलेशनशिप नहीं चलती है। 







अगर इन सब बातों के बाद भी आप लोग रिलेशनशिप मैं रहना चाहते हैं तो फिर मैं भी आपके लिए कुछ नहीं कर सकता। मेरे विचार से तो आप को उसका साथ छोड़ना उचित होगा।🙏🙏🙏🙏




8 टिप्‍पणियां: