फ़ॉलोअर

कर्मचारी बीमा योजना (Esic)

 आज मैं आपको हम सब लोग  जो  किसी भी सरकारी या गैर सरकारी  कार्यालयों मैं तथा किसी भी प्राइवेट कंपनी के  अंतर्गत कार्य कर रहे हैं हम सबका ई एस आई जरूर कटता है ताकि कभी जरूरत पड़ने पर हम किसी भी पैनल के हॉस्पिटल में जो ईएसआई के अंतर्गत आते हैं अपना व अपने परिवार का बिना किसी शुल्क के इलाज करवा सकें तथा इस योजना का लाभ ले सकें। जिससे कि हम हमारा परिवार इमरजेंसी पड़ने 
पर या जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें।





परंतु होता इसके बिल्कुल विपरीत है हमारे ईएसआई के कार्यालय प्रतिदिन 9:00 से 5:00 बजे तक ही खुले रहते हैं तथा उसी दौरान उनमें कार्य होता है इस बात से आप सभी अवगत हैं।







परंतु मैं आप सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि यदि कभी हमें क्या हमारे परिवार के सदस्यों को उसके बाद अगर कुछ होता है तो उस समय प्रत्येक मनुष्य क्या करेगा जिनका ईएसआई करता है तथा जिनकी  की सैलरी 8 से 10000 के बीच में है वहां तो अपने परिवार का पालन पोषण भी बड़ी मुश्किल से करते हैं तो आप सोचो वाह उस समय पैसे कहां से लाएंगे जब उन्हें जरूरत होगी मैं इस विचार से आपको इसलिए अवगत कराना चाहता हूं कि मैं अकेला इसमें कुछ नहीं कर सकता पर हम सब मिलकर इस पर बहुत बड़ा कार्य कर सकते हैं क्योंकि सबके मिलने पर भी क्या कार्य पूर्ण होता है मेरा आप सब से यही कहना है कि हमारे एसआई ऑफिस को इमरजेंसी में भी खुला रहना चाहिए यदि किसी को उनकी छुट्टी के बाद जरूरत पड़ती है तो वह उस समय कहां जाएगा क्योंकि हॉस्पिटल वालों का साफ कहना होता है कि आप पहले कैश जमा कराएं उसके बाद ही आपके पेशेंट को देखा जाएगा।




मेरा आप सभी से यही कहना है कि हम सबको मिलकर इस बारे में कुछ करना चाहिए ताकि हमारे एएसआई के ऑफिस 9:00 से 5:00 को लेकर इमरजेंसी के लिए भी खुले रहें ताकि प्रत्येक मनुष्य जाकर वहां अपना और अपने परिवार का इलाज करवा सके तथा सभी पैनल के हॉस्पिटल में भी जरूरत के समय ईएसआई के ऑफिस तथा डॉक्टर का मौजूद रहना अति आवश्यक है जिससे किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और उसका परिवार सुरक्षित रहे।



यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर आवाज उठाएं तथा सरकार को इस विषय पर कार्य करने को कार्य करने के लिए बोले तभी जाकर हम अपने परिवार के सभी लोगों का आवश्यकता पड़ने पर इलाज करवा सकते हैं। ईएसआई मैं भी 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उन्हीं बहुत बहुत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें