रक्त बैंक
आज तक हम सभी भाइयों बहनों ने बहुत बार रक्त दान किया है तथा हम सभी करते भी हैं जिससे कि हमारे दूवार किये गये रक्त दान से किसी का जीवन बच जाए । तथा हमारे व हमारे परिवार के काम आ सकें।
परन्तु में आज आप सभी को एक बात से अवगत कराना चाहुंगा आप अगर नियमित रूप से रक्त दान कर रहे हो और जरूरत पड़ने पर वह रक्त आपको ना मिले जितनी आपको जरूरत है तो आप को कैसा लगेगा ?
क्या आप दुबारा रक्त दान करना चाहेंगे ?
आप को आज मैं इसी तरह के एक वाक्य से अवगत कराना चाहुंगा कुछ समय पहले की बात है मुझे एक व्यक्ति मिला जिसे रक्त कि बहुत आवश्यकता थी मैंने उस अस्पताल के रक्त बैंक में अपना डोनर कार्ड दिखाया और उनसे एक यूनिट ब्लड देने को कहा परंतु उन्होंने मुझे यह कहकर लौटा दिया कि आपने हमारे अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट नहीं किया है आपने जहां पर डोनेट किया है आपको वहीं से मिलेगा अब आप ही बताइए यदि आप आई एम ए ब्लड बैंक या किसी अन्य ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करते हो और आपका पेशेंट किसी अन्य हॉस्पिटल में आपके राज्य से बाहर है तो आप उसके लिए आप उसी हॉस्पिटल में आएंगे या पैसे देकर वहीं से रक्त लेंगे ?
आप मै से ज्यादातर लोग पैसे देकर वहीं से रक्त लेना उचित समझेंगे परंतु यहां में बात उन लोगों की कर रहा हूं जो रोज कार्य कर कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं अगर जरूरत पर उन्हें रक्त ना मिले तो फिर हमारे द्वारा दान किए गए रक्त का क्या लाभ होगा हमारी सरकार को सभी ब्लड बैंक को आपस में जोड़ना चाहिए ताकि किसी भी रक्त दाता ने कहीं भी रक्त दान किया हो वह उसे उसकी जरूरत पर कही से भी मिल जाए ।
रक्त दान करना एक बहुत अच्छी बात है वो हम सभी को करना भी चाहिए परन्तु हमारे दूवारा किये रक्त दान का तब तक लाभ नहीं होगा जब तक हमारी सरकार सभी रक्त बैंक को आपस में नहीं जोड़ती जिससे कि प्रत्येक अस्पताल में जरूरत के समय रक्त मिल जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें