फ़ॉलोअर

आज के समय की हकीकत।

 मनुष्य लगातार इसी भ्रम में रहता है कि मुझसे ही सब कुछ है परंतु होता है इसके बिल्कुल विपरीत है हम यह सोचते हैं की हमारे बिना किसी का जीवन नहीं चल पाएगा तो यहां हमारी सबसे बड़ी भूल है।


ओर हां मैं आपको एक बात और बताना चाहता हूं कि हमें अपने जीवन में यहां कभी नहीं सोचना चाहिए कि जब तक मैं हूं । तभी परिवार चल रहा है क्योंकि इस दुनिया में आया हुआ हर एक मनुष्य अपने नसीब का खाता है।वह आपके कुछ काम ना करने से पहले भी खा रहा था और आगे भी खाएगा । बस आप अपना यह भ्रम अपने मन से निकाल दे कि जब तक आप हो तभी वह है। अगर जो आप नहीं रहोगे फिर भी वह अपना जीवन जिएगा । जब हर एक मनुष्य का अपना जीवन है तो उसे अपना जीवन यापन करने का पुरा अधिकार है।



वो कहते है ना समय परिवर्तन शील है  हमारी जिंदगी में कब परिवर्तन आ जाए इसका शायद अंदाजा भी नहीं लगा  सकते क्योंकि समय ही सबसे बलवान है। जीवन मरण लाभ हानि प्यार  धोखा सब समय के उपर ही निर्भर है। समय दिखाई नहीं देता परंतु इस समाज में वह हमें बहुत कुछ दिखा देता है कोन अपना है कोन पराया है।






समय की महानता को देखकर कबीर दास जी ने कहा है काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होएगी बहुरि करोगे कब अर्थात जो काम आपने कल करना है उसे आज ही करो और आज जो करना है उसे अभी करो कल क्या हो जाएगा यह तो किसी कोई भी नहीं जानता ।



समय ठीक ना होने पर रहीम दास जी ने भी कहा है जब बुरे दिन आए हो तो चुप चाप रहना ही बेहतर है क्योंकि उस समय हमारा साथ देने वाला कोई नहीं होता । हमारे द्वारा लगातार मेहनत किए जाने के बाद जब  हमारे अच्छे दिन आते हैं या हम अपने जीवन में कुछ पा लेते हैं  तो यह बात फैलने मैं जरा सा भी समय नहीं लगता की वह इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया। यह सब समय का ही तो खेल है।






 हमारे बुरे समय में हमारा साथ सिर्फ वही दे सकता है जिसको अपने से ज्यादा आप पर भरोसा हो क्या कभी आपने किसी की उसकी जरूरत के समय मदद की हो मैं यह नहीं है कि वह आपकी तभी मदद करे जब आपको जरूरत हो हर चीज दिल से होनी चाहिए चाहे आप दोस्ती करो या प्यार करो जब तक आपके दिल में उसके लिए कोई जगह नहीं है आपका किया गया हर कार्य या आप पर आने वाली हर समस्या मैं वह आपका साथ कभी नहीं देगा। और कुछ हमारे दोस्त ऐसे भी हैं जो चाह कर भी हमारी मदद नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें हमारे  इस समाज का डर रहता है। 


उस समय हमें सब कुछ भगवान के भरोसे पर ही छोड़ देना चाहिएं।


इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिल जाए ओर परिंदे यह सोचते हैं रहने को घर मिल जाए। जिंदगी एक सफर है आराम से चलते रहो उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे बस गियर बदलते जाओ सफर का मजा लेना है तो साथ में समान कम रखो  जिंदगी का मजा लेना है दिल में अरमान कम रखो।



the best gift you could ever give some one is your time because your giving them something that you,ll never get back




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें