फ़ॉलोअर

प्रेम व प्रेम के बाद की यात्रा

 जब मनुष्य को प्रेम होता है तब उसको अपार सुख की अनुभूति होती है । वह इतना प्रसन्न रहता है कि उसको लगता है उसके जीवन में खुशियां ही खुशियां हैं तथा उसका जीवन सबसे अच्छा है ।



परंतु जब हमें प्रेम होता है तो उस समय हमारे शरीर के हारमोंस सारा कार्य करते हैं यह जानना आवश्यक है कि जब हम किसी के प्यार में पढ़ते हैं तो हमारे शरीर में डोपामिन की मात्रा बढ़ जाती है डोपामिन के कारण ही हम प्यार को महसूस कर पाते हैं तथा उससे जुड़े कई तरह के बदलाव हमारे शरीर में होते हैं जैसे कि नींद ना आना दिल धक धक करना इत्यादि।




जब कोई व्यक्ति जिस से प्रेम करता है उसको वह छुता है तो छुना हमें अच्छा लगता है इसका कारण भी एक हार्मोन है जिसका नाम है डिपामीन।



परंतु जब हमारा दिल टूटता है तो हमें कुछ भी अच्छा नहीं लगता और हम उदास रहने लगते हैं ऐसा होने पर हमारे शरीर में मौजूद हारमोंस की कमी के कारण होता है जिनका नाम है डोपामिन व डिपामीन।





यह बात तो हो गई हमारे हारमोंस की चलिए हम बात करते हैं जब हमारा दिल टूटता है तो होता क्या है जब हमारा दिल टूटता है तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता मन करता है सारी दुनिया को आग लगा दे कभी-कभी तो यह भी मन करता है कि जिसने आपको धोखा दिया या जिसने आप के दिल के साथ खेला को मारे डालें ।



कई लोग ऐसा कर भी जाते हैं और कई लोग अपनी जान तक दे देते हैं परंतु सवाल यह उठता होता है कि आपका दिल क्यों टूटा क्या हुआ ऐसा जिसकी वजह से आपके प्रेमी ने आपका साथ छोड़ दिया।



कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि उसने आपसे कुछ उम्मीद रखी जो आप पूरी नहीं कर पाए कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि उसे आपसे कोई अच्छा मिल गया यह भी हो सकता है कि उसने कभी आपसे प्यार किया ही ना हो बस एक दिखावा किया हूं अपना समय व्यतीत करने के लिए ऐसा भी हो सकता है कि आप उसका दूसरा प्रेम हो परंतु आपके लिए वह पहला प्रेम हो उसके लिए अपने पहले प्रेम को भुलाने का आप एक  जरिया हो कई कारण हो सकते हैं जोकि आपको आपके प्रेमी से दूर कर देते हैं और आप हताश निराश हो जाते हैं परंतु कौन आपको सच्चा प्रेम करता है इसका निर्णय का मैं आपको बताना चाहता हूं।



सर्वप्रथम बात होती हैं कि जो आपका है अर्थात जिससे आप प्रेम करते हैं वह आपको छोड़कर जाएगा तो वहां वापस भी आ जाएगा क्योंकि वहां आपका है परंतु जो आपका है ही नहीं वह वापस भी नहीं आएगा और उसके लिए शोक करना भी बेकार है।



इसलिए अपने प्यार को स्वतंत्र छोड़ दें तथा अपने रिश्ते को समय दें धन्यवाद



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें