फ़ॉलोअर

बढ़ती उम्र के साथ नशे में डुबाOur youth gets drunk with increasing age)ता हमारा युवा(

नशा हमारे समाज की एक बहुत ही महत्वपूर्ण समस्या जिसका दुष्परिणाम हमारे समाज का हर वर्ग भुगत रहा है। चाहे वह लड़के हो या लड़कियां सभी नशें के आदि होते जा रहे हैं। मैं अपनी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण चीज अपने इस ब्लॉक में लि्ख रहा हूं। आप अपनी जिंदगी में चाहें किसी भी चीज का नशा करो परन्तु उसके आदि कभी मत होना। क्योंकि नशा एक ऐसी आदत है जो कि हमारे पुरे जीवन को बर्बाद कर देता है। 





मैंने आज के समय में ऐसे बच्चे भी देखें है जो नशें के इतने आदि हो चुके हैं कि वह अपने मां बाप से पैसे लेकर उन पैसों का उपयोग सुल्फा चरस व नशे की सामग्री खरीदने में इस्तेमाल करते हैं। ओर उसका उपयोग करते हैं। 




जिसकी वजह से वह नहीं कर पाते जिसकी उम्मीद में उनके घर वाले उनसे रखतें हैं। बाद में वह बिमार होकर अपने व अपने परिवार का जीवन बर्बाद कर देते हैं। मेरा उन सभी से बस यही कहना चाहूंगा कि आप नशा करो परन्तु कभी भी उसके आदि ना हो। नशा हमारे शरीर के लिए कुछ हद तक ज़रुरी है परन्तु इतना भी जरूरी नहीं है कि उसमें पड़ कर आपको अपना परिवार ना दिखे। जीससे आपका पुरा जीवन जुड़ा हुआ है।
आज के समय में सबसे बड़ा नशा खाने का है यदि आप को समय पर खाना नहीं मिलेगा तो क्या आप नशा कर पाओगे ? ह




मारे देश में नशे की समस्या दिन पर र्दिन बढ़ती जा रही है .युवा पीड़ी नशे का ज्यादा शिकार हो रही है .इसे रोकने के लिए कई सारे प्रयास किये जा रहे है .नशे के विरुद्ध मेरी आवाज को मजबूत करने का छोटा सा प्रयास नशे की लत जो जारी है .




 ये बहुत ही अत्याचारी है . मेले लगते है शमशानों मैं. आज इसकी कल उसकी बारी है . आजकल युवा वर्ग और कई व्यस्क लोग भी सिगरेट या शराब का सेवन करते हुए नज़र आते है। 




उन्हें यह समझ नहीं आता की यह उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकती है। युवा वर्ग के लिए नशा एक फैशन बन गया है।नशे से मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। कुछ लोग नशा करके घर पर आकर अपनी पत्नी से मार- पीठ करते है।




 यह घिनौना अपराध है। नशा करके सड़क पर गाड़ी चलने से दुर्घटना हो सकती है और होती भी है। कम उम्र में नशा करने से आगे चलकर जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इससे परिवार में अशांति का निवास रहता है। नशा करने वाला व्यक्ति के पास आर्थिक तंगी हो जाती है। 



नशे की लत के कारण व्यक्ति अपनी आर्थिक सम्पति लुटा देता है, नशा करके समाज और कार्य स्थल पर तमाशे करता है जिससे उसकी इज़्ज़त पर आघात हो जाता है। नशे की बीमारी से परेशान है ?

 

2 टिप्‍पणियां: