सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है. कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है. सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है,।
वे कई बार पुरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है. सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है.
कहते है सुबह का देखा हुआ सपना सच होता है. मुझे ये तो नहीं पता कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, घटना का कोई न कोई गहरा मतलब होता है. घटना को समझकर जितने अच्छे से हम उसके अर्थ को जानेगें उतना हम अपने अंदर की भावनाएं व् गहरे रहस्य को जान पायेंगें.
अपने सपनों को समझने की क्षमता रखना एक शक्तिशाली उपकरण है. याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता. कई बार ये सपनों में दिखाई दिए चिन्ह हमें चिंता में भी डाल देते है. सपने में देखी गई हर बात , उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है, आज मैं आपको सपने की एक छोटी सी डिक्शनरी शेयर कर रही हूँ, इनको पढ़ आप अपने सपने को बहुत हद तक समझ सकते है.
अगर आपको अपने सपनों का अर्थ समझना है तो आपको ये याद रखना होगा कि नींद में आपने सपने में क्या देखा था. कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि उन्हें सपना याद ही नहीं होता है, सुबह होते ही हम भूल जाते है कि रात को हमने क्या देखा था. आप सुबह अपनी याददाश्त पर जोर डाल कर सपने के बारे में सोचे जिससे वो आपको याद आ जायेगा, जिसके बाद आप उस चीज के बारे में पढ़ कर आप उसके मतलब को समझ सकेंगें.
आज के समय मैं मनुष्य का मन बहुत ही चंचल है यह निरंतर बदलता रहता है । ओर किसी ना किसी चीज को पाने की कोशिश करता है मन की इच्छा पूरी करने तथा अपनी सामाजिक जरुरतों को पूरा करने के लिए मनुष्य मेहनत करता है। ओर आपना ओर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है ताकि आने वाला समय सुखमय हो।
परन्तु आज के समय में हम लोग जीतनी मेहनत करते हैं हमें उसका पुरा परिणाम नहीं मिल पाता हम उस मंजिल को नहीं पा पाते जिसके हम हकदार हैं।
तथा अपने जीवन को हम एक सीमित दायरे में लेकर चलते हैं और हमारी पूरी जिंदगी समझोतो में बित जाती है। ओर हम अपने सपने पुरे नहीं कर पाते।
इसकी सबसे बड़ी वजह हमारा मन है जो पल पल बदलता रहता हैं।
ओर हम किसी भी काम मैं बार बार नाकाम होने के बाद उस काम को बीच मैं ही छोड़ देते हैं और अपनी पुरानी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं । फिर हमारा मन किसी चीज में नहीं लगता ओर इसी की वजह से हम आपनी मंजिल से भटक जाते हैं और अपनी मंजिल तक र<> नहीं पहुंच पाते ।
क्या खुब कहां है किसी ने मन के हारे हार है मन के जीते जीत यादि आप किसी भी चीज में नाकाम हो रहें हो तो आपने मन को निराश नहीं करो और निरंतर मन लगाकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहो।
हमारे द्वारा आज किये गये काम ही हमारे कल का निर्माण करते हैं। आप हार से ना घबराए निरंतर अपने सपनों के लिए मेहनत करे।
Very nice Mere dost
जवाब देंहटाएंVery well written Anoop. Keep it up! You are a great soul.
जवाब देंहटाएंआपका सपना जरूर पुरा होगा जिसे आप पाना चाहते हो वह आपको मिल जाऐगी
जवाब देंहटाएंAap ke sapne Zarur pure hige
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं