फ़ॉलोअर

हमारे देश की सच्चाई राजनीति।

के समय में हमारे देश में राजनीति का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है हमारे देश में आजादी के बाद से अभी तक हमारे देश कई पार्टीयां आयी है परन्तु हमारे देश कि जनता किसी भी पार्टी से सन्तुष्ट नहीं हुईं । 





क्योंकि हमारे देश की जनता को अपने आप से ही मतलब है। आज के समय में हमारे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसके द्वारा इतने अच्छे कार्य करने के बाद भी हमरी जनता संतुष्ट नहीं है ।





करोना काल के दौरान हमारी सरकार ने इतना सारा कार्य किए है गरीब वर्ग के लिए निशुल्क अनाज से लेकर घर घर तक खाना उपलब्ध करना कोई आसान काम नहीं है। ओर तमाम अस्पतालों मैं करोना संकमितो को पहुंचाया ओर बहुत से लोगों का निःशुल्क इलाज करना इस दौरान हमारे पुलिस कर्मचारियों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा ।






फिर भी हमारे देश की जनता फिर भी सरकार ओर पुलिस कर्मचारियों की नीदा करते नहीं थकती क्योंकि बहुत सी पार्टीयां जनता को भड़काने में कोई कसर नहीं छोडती। 





ओर हम उनकी बातों में आकर प्रत्यक्ष को नहीं देख पाते आज के समय में गरीब वर्ग का कोई भी एक ऐसा आदमी बाता दो जिसने निशुल्क अनाज ना लिया हो हमारी सरकार हमारे लिए इतना कुछ करती है हमने अपनी सरकार के लिए क्या किया ?





 इस करोना काल के दौरान बहुत से लोगों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा सरकार की मदद को आगे आये मेरा यहां कहना है कि किसी की भी बातो में ना आएं अपने आप सोचकर फैसला करें। क्या सही है और क्या ग़लत। 





आज के समय में सभी सरकारी कर्मचारि मोदी जी को भत्ते बंद होने के कारण गाली दे रहे में उनसे बस एक बात पूछना चाहता हूं। कि वह आपने आठ घंटे प्रति दिन काम के दौरान कितनी देर काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें