फ़ॉलोअर

दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी

 बेरोजगारी


बेरोजगारी का मतलब पढे लिखे व्यक्ति से है, जिनको रोजगार की आवश्यकता होती है! भारत मे इसका प्रभाव बढने केए बहुत सेए कारण है,जैसे जनसँख्या विस्फोट,सरकारी नौकरी कि तलाश,छोटी नौकरी ना ना करना,काम धंधा ना करना,इस तरह के बहुत स कारण है!



शिक्षित बेरोजगारी

समाज के पड़े लिखे लोगों द्वारा रोजगार प्राप्त न कर पाना शिक्षित बेरोजगारी कहलाती है। भारत जैसे देश में शिक्षित वर्ग में बेरोजगारी की समस्या के कई कारण हैं।


भारत में शिक्षा प्रणाली को रोजगार प्राप्त करने के रूप में नहीं बनाया गया बल्कि उपाधियों को ग्रहण करने के रूप में बनाया गया है।

शिक्षा और रोजगार में तालमेल नहीं है। शिक्षित लोगों की दर के मुकाबले रोजगार की संभावनाएं बहुत कम हैं।

ग्रामीण बेरोजगारी

ग्रामीण क्षेत्रों में दो प्रकार की बेरोजगारी मुख्य है।


अदृश्य बेरोजगारी(Disguised Unemployment)

मौसमी बेरोजगारी(Seasonal Unemployment)

अदृश्य बेरोजगारी(Disguised Unemployment)

कृषि क्षेत्रों में इस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या अत्यधिक पायी जाती है। अदृश्य बेरोजगारी में किसी कार्य को करने के लिए जितने श्रमिकों की आवश्यकता होती है, उससे अधिक श्रमिक कार्य में लगे हुए होते हैं।


यदि काम में लगे हुए अतिरिक्त श्रमिकों को उत्पादन क्रिया से अलग कर दिया जाये तो कुल उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।


मौसमी बेरोजगारी(Seasonal Unemployment)

किसी व्यक्ति को एक वर्ष के किसी मौसम या कुछ महीनों के लिए रोजगार मिलता है, तथा शेष महीने या मौसम में कार्य नहीं मिलता यह ‘मौसमी बेरोजगारी’ कहलाती है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बेरोजगारी अत्यधिक पायी जाती है। भारत की लगभग 48% जनसँख्या कृषि एवं इससे जुड़े कार्यों में संलिप्त है। कृषि एक मौसमी व्यवसाय है। अर्थात कृषि के मौसम के हिसाब से फैसले बोई जाती हैं। एवं खाली मौसम में अक्सर कृषि में कार्यरत किसान बेरोजगार रहते हैं।


मनुष्य अपना जीवन यापन करने के लिए आदि काल से आज तक कुछ न कुछ कार्य करते आए हैं । परन्तु आज के समय में हमारे भारत देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। 


इसकी वजह से हमारे देश का हर नागरिक परेशान हैं जिसका सबसे  ज्यादा असर युवा वर्ग पर पढ रहा है। लगातार जनसंख्या बढ़ने से हमारे देश में बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है।



 पढ़ें लिखे होने के बाद भी समय से काम ना मिलने के कारण हमारे देश के युवा परेशान होकर नशे की ओर आगे बढ़ रहा है। तथा कुछ लोग परेशान होकर आत्महत्या करने पर भी मजबुर है। अगर यह सब इसी प्रकार चालता रहा तो आने वाला समय कैसा रहेगा इसका आप अनुमान लगा सकते हैं।


आज के समय में जिस प्रकार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है उसे देख कर नहीं लगता कि हमारी आने वाली पीढ़ी को रोजगार मिलेगा।


बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण हमारे देश की जनसंख्या है जो निरंतर बढ़ रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें